शिकसा संस्कार व संस्कृति का संर्वधन कर रहा : सारथी (शिकसा नमन करे माता पिता का हुआ आयोजन)

  संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 



शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में  वैलेन्टाइन डे का बहिष्कार करते हुए मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाने  "नमन करे माता पिता को" का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान  की उपस्थिति व टीकाराम सारथी प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में हुआ ।

 कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना लोकेश कुमार रावटे सहा. शिक्षक बालोद व राजगीत चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर ने प्रस्तुत कर किया।

सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला । तदुपरान्त प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल ने अपना विचार प्रगट किया ।कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू ने बताया कि शिकसा नित नये कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहा है । कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला ।सलाहकार प्रमोद कुमार आदित्य ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को सराहनीय बताया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी ने अपने उदबोधन में शिकसा के कार्यक्रम को प्रशंसा करते हुए कहा कि शिकसा संस्कार व संस्कृति को बचाने के लिए निरंतर प्रयास रत है  जो बधाई के पात्र हैं । 

कार्यक्रम में संगम वर्मा बी.एस.सी.द्वितीय वर्ष पाटन दुर्ग, शिव कुमार निर्मलकर शिक्षक नारधा धमधा दुर्ग, रजनी साहू सहा. शिक्षक असौदा सक्ती, प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य  सिवनी चांपा जांजगीर,प्रीतिचंद मल्लिका सहा. शिक्षक  संगवाकापा मुंगेली,उषा भट्ट व्याख्याता विद्यालय चरोदा भिलाई, युवरानी वर्मा शिक्षिका जंजगिरी चरोदा दुर्ग,लक्ष्मी बघेल शिक्षक बठेना पाटन, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता  तुषार,दिनेश दुबे उ.वर्ग शिक्षक तखतपुर बिलासपुर ,सुनीता जर्नादन शिक्षक मुड़पार धमधा, रुक्मिणी सिंह राजपूत से.नि.प्रधान पाठक टेरम घरघोड़ा रायगढ़, गीता उपाध्याय प्रधान पाठक रामभाठा रायगढ़, वनिता साहू व्याख्याता  जंजगिरी चरोदा,दर्शना सवडे व्याख्याता जंजगिरी चरोदा,मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, शिव कुमार अंगारे से.नि. शिक्षक बंगला मटिया बालोद, छाया साहू सहा. शिक्षक सरसीवा बिलाईगढ़ सारंगढ ,रुक्मणी साहू सहा.शिक्षक सरसीवा बिलाईगढ़ सारंगढ,हेमंत कुमार साहू  शिक्षक केडार सारंगढ बिलाईगढ़, ज्योति गजपाल व्याख्याता सुरही कांकेर, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता पटौद कांकेर,रामकुमार पटेल व्याख्याता सीपत बिलासपुर,अश्वनी कुमार उइके सहा.शिक्षक सुल्ताननार जांजगीर, डॉ. माधुरी त्रिपाठी रायगढ़, चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर , सविता जायसवाल  आदि ने गीत,कविता का प्रस्तुत कर किया ।

      कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम कंवर व्याख्याता पीथमपुर व आभार प्रदर्शन डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" ने किया ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम