स्तुति महिला मंडल द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

अटल बिहारी वाजपेई विद्युत ताप गृह मंडल कॉलोनी के पैरी विहार में स्तुति महिला मंडल द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के बीच भिन्न भिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें  अलग अलग आयु समूहों में वरुण ,चेतना ,रागिनी, अहाना चिराग ,चेतना आदि बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शील्ड एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन स्तुति महिला मंडल की अध्यक्षा  श्रद्धा सिंह एवं कार्यक्रम प्रभारी शुभ्रा सिरसांत द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्तुति महिला मंडल के सदस्यों कोशी साहू, स्वाती मरचट्टीवार, मनीषा मीरे अंजलि रहतगाउंकर, आकांक्षा यादव ,मोनिका राठौर, पूजा रंगल का काफी योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम