नागपुर मे आयोजित विज्ञान मेला में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों सम्मानित हुई शिक्षिका रजिया अंजुम शेख
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
गत दिनों नागपुर मे एसोशिएशन फार रिसर्च एंड ट्रेनिंग इन बेसिक साइंस एजुकेशन नागपुर एवं नागपुर महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान मे अपूर्व विज्ञान मेला आयोजित किया गया .इस विज्ञान मेले मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुरदा की शिक्षिका रज़िया अंजुम शेख ने जांजगीर-चांपा जिले का प्रतिनिधित्व किया.
विज्ञान मेला मे भागीदारी निभाकर लौटी शिक्षिका रज़िया अंजुम शेख ने बताया कि नागपुर मे NEST अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के मार्गदर्शन मे आयोजित यह विज्ञान मेला सभी प्रतिभागियों के लिए अविस्मरणीय और प्रेरणादायी रहा . इस विज्ञान मेले मे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पचास शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई.
उन्होंने आगे बताया कि विज्ञान जगत से जुड़े इसरो एक्टिविस्ट रश्मि वर्मा एवं नीरज वर्मा तथा एम आर एस सी नागपुर के सीनियर साइंटिस्ट डा.संजय बलामवार के साथ विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण, अनुसंधान, नवाचार और तकनीक से जुड़े विषयों पर सारगर्भित विचार विमर्श हुआ.
शिक्षिका रज़िया अंजुम शेख ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित थे उनके कर कमलों से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.नितिन गडकरी ने अपने उद्बोधन मे शिक्षकों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा नवाचार पूर्ण योगदान की सराहना की .







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें