बाजोरिया फाउंडेशन द्वारा गौ सेवा हेतु निःशुल्क कोटना वितरण
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
गर्मी के दिनों मे केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों को भी पानी की जरूरत होती है . गर्मी के दिनों मे मनुष्यों के लिए जगह जगह प्याऊ खोला जाता है इसी तर्ज पर बाजोरिया फाउंडेशन चांपा (ओम सिटी) द्वारा गर्मी के दिनों मे गौ सेवा एवं अन्य पशु-पक्षियों के लिए कोटना वितरण किया जा रहा है .
बाजोरिया फाउंडेशन के शैलेश बाजोरिया ने बताया कि गौ सेवा हेतु दाना-पानी के लिए पत्थर अथवा सीमेंट से बने पात्र जिसे छत्तीसगढ़ी मे कोटना कहते है वितरण किया जा रहा है .यह वितरण हिन्दू नववर्ष से प्रारंभ किया गया है . बाजोरिया फाउंडेशन के शैलेश बाजोरिया ने अपने इस सेवा प्रकल्प से जुड़ने के लिए लोगों को आव्हान करते हुए कहा कि इस नेक कार्य मे सभी अपना हाथ बटा सकते हैं . उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति गौ माता की सेवा करना चाहता है वे हमारे काम मे हाथ बटा कर भी सहयोग कर सकते हैं.उन्होने बताया कि ओम सिटी मे रात्रि 7.30 बजे आकर कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड दिखाकर कोटना प्राप्त कर सकते हैं.






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें