चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी (पंजीकृत ) छत्तीसगढ़ के संयोजकत्व मे , परिचय एवं विवाह सम्मेलन के नाम से 15 अप्रेल को रायपुर मे होगा सामाजिक महाकुंभ

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

15 अप्रेल को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़(पंजीकृत) द्वारा भव्य रूप से युवक युवती परिचय एवं विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है .

इस आयोजन मे चौरसिया,बरई , थवाईत, तंबोली, पंसारी, महोबिया, कुमरावत आदि नाम से संबोधित किए जाने वाले समाज के सभी घटक उपस्थित रहेंगे इसी कारण इसे चौरसिया समाज का महाकुंभ कहना शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी.

चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ की अगुवाई मे प्रथम बार इस तरह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है .इस आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ मे रहने वाले चौरसिया,बरई समाज के लोगों के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों मे रहने वाले एवं क्षेत्रानुसार संबोधित होने वाले चौरसिया ,बरई, थवाईत, तंबोली,कुमरावत, पंसारी महोबिया,मंडल , मोदी, आदि समाज के लोगों मे उत्साह बना हुआ है. 

सम्मेलन का प्रचार-प्रसार,और सम्मेलन मे मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री तथा विधायक, सांसद आदि की संभावित उपस्थिति को देखकर निश्चित रूप से यह आयोजन चौरसिया बरई समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा.और समाज संकीर्ण मानसिकता से उपर उठकर नई उर्जा के साथ संगठित होगा.


https://samvaadyatra.blogspot.com/2025/03/2025.html


टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम