15 अप्रेल को चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी के समारोह मे शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत 

चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 15 अप्रेल को रायपुर मे युवक युवती परिचय एवं विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल एक ओर जहां प्रदेश और प्रदेश के बाहर रहने वाले सजातीय बंधुओं से संपर्क करते हुए सम्मेलन की जानकारी देकर उन्हें आमंत्रित कर रहे हैं तो दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों से भी संपर्क करके उन्हें सम्मेलन में आने का न्योता दे रहे हैं .

इसी कड़ी मे गत आठ अप्रैल को चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिला और सम्मेलन मे आने के लिए सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया.चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी के इस आमंत्रण को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वीकार करते हुए सम्मेलन मे आने की स्वीकृति प्रदान की है . मुख्यमंत्री की स्वीकृति से चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े सदस्यों के बीच खुशी की लहर है .

उल्लेखनीय है कि चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ द्वारा बरई ,थवाईत, तंबोली, पंसारी, महोबिया ,कुमरावत, मोदी,मंडल,भगत , जायसवाल आदि के नाम से संबोधित होने वाले परिवारों को एक सुत्र मे बांधते हुए चौरसिया,बरई समाज को संगठित करने की दिशा मे कार्य किया जा रहा है.और इसी के तहत रायपुर मे युवक युवती परिचय एवं विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है 

चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित यह वृहद कार्यक्रम 15 अप्रेल 2025 को सालासर बालाजी धाम,छोकरानाला,मेग्नेटो माल के पास सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9 बजे तक आयोजित है.

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम