सुशासन तिहार का शुभारंभ - तीन चरणों मे मनाया जाएगा यह तिहार
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश मे सुशासन तिहार मनाया जा रहा है .तीन चरणों मे मनाए जाने वाले इस तिहार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का निराकरण करना है.नगर पालिका चांपा में सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण कल से शुरू हो गया है। इसके लिए आवेदक ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। नपाध्यक्ष प्रदीप नामदेव,सीएमओ भोला सिंह ठाकुर एवं पार्षदगण की उपस्थिति में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप इस आयोजन को पूरी गंभीरता और सक्रियता से संपन्न किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली राज्य की भाजपा सरकार अब प्रदेश में सुशासन तिहार अभियान शुरू करने जा रही है। यह तिहार तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरा चरण समाधान शिविरों का होगा, जिसकी अवधि 5 से 31 मई 2025 निर्धारित की गई है।इस अभियान के संबंध में पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर अभियान संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसकी अवधि 5 से 31 मई 2025 निर्धारित की गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार नगर पालिका क्षेत्र में तीन स्थानों पर सुशासन तिहार के अंतर्गत हटवारा चौक, इनडोर हाल,और पालिका कार्यालय में समाधान पेटी के माध्यम से नागरिक गण अपनी समस्या, मांग का सीधे समाधान पेटी में आवेदन दे सकते है।शासन की मंशानुसार नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में 8अप्रैल से 11 अप्रैल तक यह शिविर आयोजित किया जायेगा तथा अन्य चरणों में प्राप्त पत्रों का समाधान किया जावेगा








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें