शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भोजपुर* चाम्पा में परीक्षा परिणाम घोषित

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 


 शा उ मा वि भोजपुर के प्राचार्य श्री नवनीत पटेल , प्रधान पाठक श्रीमती नीरा प्रधान, श्रीमती उमा देवी पटेल, श्रीमती बबीता बानी , श्रीमती गोरेती तिर्की, रामाधार सिंह कंवर, टिकेश्वर कौशिक, जया पटेल एवं सम्माननीय पालकों एवं बच्चों की उपस्थिति में 

कक्षा- छठवीं,  कक्षा सातवीं के बच्चों को वार्षिक परीक्षा  परिणाम घोषित किया गया । सभी छात्र छात्राएं उत्तीर्ण रहे । कक्षा छठवीं में 55 छात्रों में 45 प्रथम श्रेणी में एवं 10 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । कक्षा में विशाल कुमार पटेल प्रथम 90%, कु लक्ष्मी प्रजापति 89.8%, एवं  तृतीय भाव्या धीवर 88.6% अंकों से उत्तीर्ण रही । सबसे अधिक उपस्थित कु दीपिका 199/227 उपस्थित रहकर कक्षा में प्रथम रही । इसी प्रकार 7वी में 77 में 50 प्रथम श्रेणी , 23 द्वितीय श्रेणी,4 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, कक्षा में कु अंजली श्रीवास प्रथम93.6% , परमेश्वरी राज मिरी 91.6% द्वितीय , भारती 91% से तृतीय स्थान पाकर  सफल रही । सबसे अधिक उपस्थित में साधना महंत 216/227 दिवस उपस्थित रह कर कक्षा में प्रथम रही । सभी बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से संकूल प्राचार्य श्री नवनीत पटेल जी एवं प्रधान पाठक श्रीमती नीरा प्रधान की ओर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई । 

कक्षा - छठवीं, सातवीं, आठवीं के बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बोलेगा बचपन,प्रतिभा के पंख ,निबंध, गीत, अनुशासन ,  कक्षा में सबसे ज्यादा उपस्थिति वाले बच्चों को सम्मान  पत्र एवं पुरस्कार  देकर  सम्मानित किया गया। अंत में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा ग्रीष्मावकाश में सुरक्षित और स्वस्थ रहने की सलाह के साथ पढ़ाई जारी रखने , मनपसंद किताब पढ़ने, रुचि के अनुसार मिट्टी, कागज, लकड़ी आदि के कलात्मक सामग्री बनाने की सलाह दी गई ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम