सम्मान, संदेश और संगीत की त्रिआयामी समारोह 15अप्रेल को जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में

संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत

ISHIKA LIFE FOUNDATION द्वारा आगामी 15 अप्रेल को जिला मुख्यालय जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में "छत्तीसगढ़ गौरव रत्न" सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है.

इस समारोह मे कला , संस्कृति और समाज सेवा से जुड़े प्रतिष्ठित विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा.15 अप्रेल को शाम 6 बजे से प्रारंभ होने वाले इस समारोह मे छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.इसके अलावा सामाजिक जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न विषयों से संबंधित संदेश प्रसारित किए जाएंगे.

इस समारोह मे ख्यातिलब्ध गायिका शाहनाज अख्तर अपनी आवाज का जादू बिखेरने विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी.

गायिका शाहनाज अख्तर ने अपने जांजगीर आगमन और इस समारोह की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया मे एक विडियो भी प्रसारित किया है .

सम्मान, संदेश,और संगीत की इस त्रिआयामी समारोह को सफल बनाने के लिए इशिका फाउंडेशन से जुड़े सदस्य कड़ी मेहनत कर रहे हैं .

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम