कल रायपुर मे होगा चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी का सामाजिक सम्मेलन आयोजन की सफलता के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भेजा शुभकामना संदेश

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत

कल 15 अप्रेल को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा युवक युवती परिचय एवं विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया है.

इस सामाजिक महाकुंभ मे छत्तीसगढ़ के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों मे रहने वाले सजातीय बंधु भगिनी, बरई थवाईत तंबोली ,पंसारी ,महोबिया कुमरावत ,मोदी ,मंडल जायसवाल आदि के नाम से संबोधित होने वाले समाज के सभी घटक उपस्थित रहेंगे.

चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी के संयोजकत्व मे पहली बार होने जा रहे इस सम्मेलन को लेकर समाज के लोगों मे उत्साह बना हुआ है. सम्मेलन मे मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री,सांसद विधायक, महापौर आदि विशिष्ठ लोगों को आमंत्रित किया गया है.

मुख्यमंत्री ने भेजा संदेश 

चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी के संयोजकत्व मे होने वाले इस सम्मेलन की सफलता की कामना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संदेश भेजा है. चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संदीप चौरसिया के नाम से भेजे गए अपने शुभकामना संदेश मे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखा है कि ऐसे आयोजन से समाज मे पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने में मदद मिलती है. यह आयोजन चौरसिया समाज की एकता, जागरुकता एवं प्रगतिशील सोच का प्रतीक है.

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम