वक्ता मंच में शब्दों की यात्रा ने 'शब्द शिल्पी सम्मान' तक पहुंचाया..... डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' शब्दों का भी तापमान होता है , महके तो लगाव, बहके तो घाव देता है अपना

 संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

रायपुर (छ.ग.) शिक्षा, साहित्य, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वायु संरक्षण एवं संवर्धन और नशा मुक्ति अभियान के लिए संकल्पित डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' को उनके सुदिर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, शिक्षा, साहित्य, समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए अपनी सृजन के माध्यम से सहयोग किया इसके लिए उन्हें 20 अप्रेल 2025 को वक्ता मंच साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित वृंदावन सभागार कक्ष रायपुर, छत्तीसगढ़ में रचनाकार सम्मान समारोह में भव्यता के साथ संपन्न हुआ जिसमें डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' को 'शब्द शिल्पी सम्मान' से सम्मानित किया किया गया । 

  छत्तीसगढ़ के कन्नौजिया श्रीवास समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ.'राधे राधे' ने संवाददाता को जानकारी दी की साहित्य के क्षेत्र में तीन बार गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, ग्रेटेस्ट बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिनियस बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो चुका है। इसके अलावा साहित्य के क्षेत्र में विभिन्न राज्यों से शतकों सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक, रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर , मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर द्वारा सम्मानित हो चुके हैं। भारत-नेपाल पशुपतिनाथ अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, नेपाल के ब्रांड एम्बेसडर भी रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सभी उपलब्धियां भारत देश को समर्पित है इससे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी शिक्षा और साहित्य को समृद्ध के साथ साथ आने वाली पिढ़ियां भी जागरूक होंगे क्योंकि 'साहित्य समाज का दर्पण' होता है'। डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' ने बताया कि वक्ता मंच द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शतक साहित्यकारों का अनूठा संगम देखने को मिला मानो साहित्य का कुंभ हो रहा हो। मनुष्य को सदैव शब्द सोच समझ कर कहना चाहिए क्योंकि 'शब्दों का भी तापमान होता है , महके तो लगाव, बहके तो घाव देता है अपना ।' उन्होंने ने शब्द शिल्पी के उपलब्धि पर हर्ष प्रकट किया और वक्ता मंच का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी साहित्यिक मंच एवं परिजनों मित्रों का आभार प्रकट किया जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बधाई प्रेषित किया है ।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम