चांपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव जी के जन्मदिवस पर विशेष..... रंगकर्मी से सत्ताधर्मी तक का सफर .....

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत

पी एच ई विभाग मे सब इंजिनियर के पद पर कार्यरत श्री एन. के. नामदेव एवं संजय नगर की बसाहट एवं विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली समाजसेवी श्रीमती लक्ष्मी देवी नामदेव (जिनकी स्मृति मे एल.डी.एन.स्कूल संचालित है ) के घर नौ जुलाई उन्नीस सौ उनहत्तर को जन्म लेने वाले प्रदीप नामदेव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रदीप नामदेव उन्नीस सौ अठासी मे इप्टा के बैनर तले "अबोध शिक्षक"नामक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सार्वजनिक जीवन मे सक्रिय हुए और फिर वे निरंतर आगे बढ़ते रहे उन्नीस सौ ब्यानबे तिरानबे मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चांपा नगर अध्यक्ष बनने के बाद वे पूर्ण रुप से सार्वजनिक  सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों मे सक्रिय हो गए 

महाविद्यालय मे छात्र नेता के रुप मे और विद्यार्थी परिषद तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता के रुप मे अपने को स्थापित करने के साथ ही एक रंगकर्मी की पहचान भी बनाना प्रदीप नामदेव के बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने का प्रमाण है 

उन्नीस सौ नवासी मे दिलीप सिंह जूदेव लोक सभा चुनाव लड़े तब युवाओं में जूदेव को रक्त तिलक लगाने की होड़ मची थी इन्हीं युवाओं मे से एक प्रदीप नामदेव भी थे जो जूदेव से काफी प्रभावित हुए थे और फिर धीरे धीरे वे भाजपा की राजनीति मे सक्रिय होने लगे उन्नीस सौ चौरानबे पंचानबे मे वे युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष बने उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्नीस सौ निनानबे मे नगर पालिका चुनाव मे भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया और वे चुनाव जीते .

इस नगर पालिका के चुनाव ने प्रदीप नामदेव के जीवन मे बदलाव लाया और प्रदीप नामदेव एक "रंगकर्मी" से "सत्ताधर्मी" बनकर जनता के बीच सक्रिय हो गए 

प्रजातंत्र के प्रथम पाठशाला नगर पालिका मे उनकी सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें दोबारा पार्षद का चुनाव लड़वाया जिसमें उन्हें फिर से विजय हासिल हुई लगातार दो हजार नौ से दो हजार निन्यानबे तक दस वर्ष पार्षद के रुप मे उनकी सक्रियता और लोकप्रियता को देख कर पार्टी ने उन्हें सन दो हजार दस मे नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया और प्रदीप नामदेव पालिकाध्यक्ष बने नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष बनने के बाद वे "सत्ताधर्म" निभाने मे पुरी तरह जुट गए.

वर्तमान सन दो हज़ार पच्चीस में वे नगरपालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव जीतकर दूसरी बार पालिकाध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड भी बनाया है .

सार्वजनिक रूप से किसी के खिलाफ बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप से बचते हुए अपने शांत और गंभीर स्वभाव के चलते भाजपा के साथ साथ अन्य राजनैतिक दलों के बीच भी अपनी साफ सुथरी छबि बनाने वाले प्रदीप नामदेव के बारे मे यह कहा जाए कि भविष्य मे उनका राजनैतिक कद निश्चित रूप से बढ़ेगा तो शायद कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.

प्रदीप नामदेव के "रंगकर्मी से सत्ताधर्मी" बनने तक के लगभग हर पल का साक्षी रहने के साथ ही भागीदार भी रहा हूं . रंगमंच मे वे मेरे निर्देशन मे ही मेरे साथ नाटक ,नृत्य की प्रस्तुति देते रहें हैं .विद्यार्थी परिषद मे काम करते हुए हम प्रदेश और राष्ट्रीय अधिवेशनों मे एक साथ शामिल होते रहे हैं .संगठन मे वे मेरे बाद अध्यक्ष पद का दायित्व निभाते रहें हैं .मै विद्यार्थी परिषद का अध्यक्ष बना उसके बाद प्रदीप नामदेव अध्यक्ष बने .मै युवा मोर्चा का अध्यक्ष बना मेरे बाद प्रदीप नामदेव अध्यक्ष बने,मै भाजपा नगर महामंत्री बना उसके बाद प्रदीप नामदेव भाजपा नगर महामंत्री बने . मेरे साथ साथ काम करने एवं मेरे बाद उन्हीं पदों पर कार्य करने के कारण वे मुझे अपने मार्गदर्शक या यूं कहें कि अपना राजनैतिक गुरु मानते रहें हैं .खैर..

चूंकि प्रदीप नामदेव की पारिवारिक, पृष्ठभूमि के साथ साथ  सामाजिक, सांस्कृतिक राजनैतिक पृष्ठभूमि को प्रारंभ से देखते रहा हूं इस कारण उनके जीवन के हर पहलुओं पर बहुत कुछ लिखा जा सकता है .लेकिन फिलहाल उनके रंगकर्मी से लेकर सत्ताधर्मी बनने के सफर को संक्षिप्त रूप से लिखा है . एल्बम मे सैंकड़ों पुरानी तस्वीरें है, जिनमें से समय समय पर सबसे साझा करता रहा हूं.आज फिर से कुछ पुरानी तस्वीरों आप सबके साथ साझा कर रहा हूं.

आज प्रदीप नामदेव जी का जन्मदिवस है ऐसे अवसर पर उन्हें हमारी सहृदय बधाई और शुभकामनाएं ...


आपकी यश कीर्ति 

                         फैले दिग-दिगंत 

जन्मदिवस की बेला मे ,

यह मंगलकामना करता है "अनंत"


-अनंत थवाईत


https://youtu.be/tPIDbIhxBho?si=LkahFPp33hyAFZsQ


टिप्पणियाँ

  1. जन्मदिन की हार्दिक बधाई भविष्य में चाम्पा विधानसभा के विधायक हैं प्रदीप भाई 💐

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम