कन्फेडरेशन_ ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा व्यापारियों के बीच चिल्हर वितरण किया गया

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

चिल्हर को लेकर दुकानदारों और ग्राहकों के बीच समस्या को देखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) चांपा द्वारा आज नगर के छोटे-छोटे व्यवसायियों को सुविधा प्रदान करने हेतु 20 रुपए 10 रुपए एवं 5 रुपए के सिक्कों का 92 व्यापारियों के बीच कुल 372000 रुपए का चिल्हर वितरण किया गया .कैट के स्थानीय इकाई अध्यक्ष राजन गुप्ता ने कहा आने वाले समय पर और सिक्को की व्यवस्था की जायेगी और पुरा प्रयास किया जायेगा की व्यापारियों को चिल्हर की समस्या से मुक्ति मिल सके इस मौके पर मनोज धामेचा अनिल गुप्ता रघुनंदन सोनी गोविंद देवांगन अशोक खुबवानी धीरज सोनी सहित कैट के सदस्य उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि नगर मे कैट के सदस्य शासन प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर और विविध कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारियों की समस्या के समाधान हेतु सक्रिय है .और इसी कड़ी मे आज यह चिल्हर वितरण का कार्यक्रम किया गया.

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम