शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक कन्या शाला मे न्यौता भोज का आयोजन हुआ. समाजसेवी कृष्ण कुमार देवांगन के विवाह वर्षगांठ पर छात्र छात्राओं को बांटे गए चरण पादुका

संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत 

12 जुलाई को कदंब चौक रानी रोड स्थित टाउन पूर्व माध्यमिक कन्या शाला चांपा मे न्यौता भोज का आयोजन किया गया.सबसे पहले मां सरस्वती की छाया चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया. तत्पश्चात शाला परिवार के सदस्यों राजीव नयन शुक्ला ,नागेश देवांगन रविन्द्र राठौर आदि ने अतिथि के रुप मे उपस्थित भाजपा जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, कार्यक्रम के आयोजक कृष्ण कुमार देवांगन, महेन्द्र धर दीवान  पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा  अनंत थवाईत , तपसी बाबा वृद्धाश्रम के अध्यक्ष बसंत देवांगन, सचिव विजयीकांत देवांगन, जी एल डी पब्लिक स्कूल खैरताल के डायरेक्टर लालन प्रसाद देवांगन,डा रेशम देवांगन सुशांत चौधरी मंगलचंद देवांगन,पार्षद ललित देवांगन नंदकुमार देवांगन,सुनील बनकर , पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, किशोरी देवांगन आदि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया.


उपस्थित लोगों को पुरुषोत्तम शर्मा, महेन्द्र धर दीवान, अनंत थवाईत और  देवांगन के परिवार के सदस्यों ने संबोधित किया. साथ ही सभी ने कृष्ण कुमार देवांगन और उनकी धर्मपत्नी पुष्पा देवांगन को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए विवाह वर्षगांठ की बधाई दी.

हर्षोल्लास के बीच आयोजित इस न्यौता भोज कार्यक्रम मे भोजन के पहले देवांगन दंपत्ति द्वारा केक काटा गया और शाला के छात्र-छात्राओं को चरण पादुका पहनाया गया.फिर छात्र छात्राओं के साथ ही कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रुप से न्यौता भोज का आनंद उठाया.


न्यौता भोज का कार्यक्रम अपनें विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे समाजसेवी एवं कोसा व्यवसायी कृष्ण कुमार देवांगन एवं उनके धर्म पत्नी पुष्पा देवांगन ने आयोजित किया था.

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक रविन्द्र राठौर द्वारा किया गया.इस अवसर पर शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही देवांगन परिवार के रिश्तेदार उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि टाउन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला, देवांगन परिवार द्वारा दान मे दी गई भूमि पर बनी हुई है जिसके कारण इस शाला को तिलकराम बुंदराम टाउन स्कूल भी कहा जाता है. अपने पूर्वजों के नक्शे कदम पर चलते हुए समाजसेवी कृष्ण कुमार देवांगन विभिन्न अवसरों पर शाला के विकास मे अपना योगदान देते रहते हैं .





टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम