विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जिला समन्वयक बने शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य समन्वयक श्री शरद कौशिक जी के अनुशंसा पर श्री राजेन्द्र जायसवाल राज्यपाल पुरूष्कृत शिक्षक चांपा को जिला जांजगीर-चांपा का जिला समन्वयक बनाया गया। जो कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संस्था और राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन के सहयोग से संचालित है। विद्यार्थी विज्ञान मंथन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना और उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के योगदान के बारे में शिक्षित करना है। यह कार्यक्रम छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के प्रेरित करता है। इसके अतिरिक्त, यह कार्यक्रम छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करने, वैज्ञानिक सोच वाले छात्रों की पहचान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य करता है। प्रतिभाशाली छात्राओं की पहचान करना उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मान्यता देना और उन्हें पुरस्कृत करना। कार्यशालाओं और अन्य गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना ताकि विज्ञान को और बेहतर ढंग से समझ सके। कक्षा 6 से 11 तक स्कूली छात्रों के लिए भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है विद्यार्थी विज्ञान मंथन स्कूल छात्रों के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है छात्रों में शुद्ध विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना। विज्ञान के क्षेत्र में अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को तैयार करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना। जो । जल्द ही जिला समन्वयक के द्वारा नगर समन्वयक,ब्लॉक समन्वयक, तहसील समन्वयक का विस्तार किया जाएगा। जिला समन्वयक बनने पर प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन, अध्यक्ष धन्य कुमार पाण्डेय, हरिराम जायसवाल, श्रीमती हेमलता शर्मा जी,जिला सचिव श्री विजय थवाईत, अभिषेक काल्विन, चन्द्रशेखर तिवारी, श्रीमती अपरा दीवान प्रधान पाठक, श्रीमती सत्यभामा जायसवाल, शिवकुमार जायसवाल, राजीव नयन शुक्ला, रामाधार यादव, रागिनी चतुर्वेदी, पुष्पेन्द्र जायसवाल, भूपेंद्र जायसवाल नम्रता दुबे, लक्ष्मीनारायण तिवारी, जय तिवारी, प्रदीप श्रीवास,अभिषेक चन्द्रा शुभकामनाएं प्रेषित किए व कर्मचारियों एवं नागरिको में हर्ष व्याप्त है।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें