राधाकृष्ण कीर्तन मंडली ने मनाया हरियाली तीजोत्सव

संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत 


राधाकृष्ण मंडली चांपा द्वारा मंडली के सदस्य गायत्री ठाकुर के निवास परिसर मे हरियाली तीज उत्सव मनाया गया. उत्सव को विविधता का रंग देते हुए कीर्तन मंडली के सदस्यों ने एक तरफ छत्तीसगढ़ी खेल फूगड़ी,अटकन बटकन,खेल का आनंद उठाया,तो दूसरी ओर उमंग उत्साह के साथ सावन के गीत संगीत और शिव भजन के धुन मे सामुहिक नृत्य किए .साथ ही फूलों से सजे झूला झूलने का भी आनंद लिया.गायत्री ठाकुर के सौजन्य से मंडली के सदस्यों ने दोपहर मे सामूहिक भोज भी किए.

इस अवसर पर उत्तरा थवाईत,कविता थवाईत,सोनी सोनी,किरण थवाईत, पुष्पा थवाईत,मंचू थवाईत,विजय लक्ष्मी सोनी लक्ष्मीन सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम