33 जिलों के शिक्षकों की मेहनत से लिखी गई "दिव्यांगता: अधिकार ,अवसर और आशा" पुस्तक का उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया लोकार्पण चांपा कुरदा की शिक्षिका ज्योति सराफ राजधानी रायपुर मे हुई सम्मानित

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 


छत्तीसगढ़ के शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण उस समय आया जब राज्य स्तरिय पुस्तक दिव्यांगता अधिकार अवसर और आशा का विमोचन 26 जुलाई को रायपुर स्थित होटल सॉलिटेयर में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण सावजी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह पुस्तक दिव्यांग जन और उनके परिवार के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। शिक्षकों की इस नवाचारी प्रयास की सराहना कर कहा कि जब भी मेरी जरूरत हो। मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा साथ ही पुस्तक में। योगदान देने वाले सभी शिक्षकों को बधाई। और शुभकामनाएँ दीं इस ऐतिहासिक और बहु उपयोगी पुस्तक हैं। कुरदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका व्याख्या ता श्रीमती ज्योति सराफ को उनके रचनात्मक एवं शोधपरक योगदान के लिए प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. व्याख्याता श्रीमती ज्योति सराफ ने बताया कि इस पुस्तक में दिव्यांग जन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों। के साथ-साथ शासन से मिलने वाली सुविधाओं आवेदन प्रक्रिया  संपर्क सूत्रों तथा संसाधनों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में विशेष रूप सेQR Code जोड़े गए हैं जिन्हें स्कैन करने पर छात्र वीडियो सामग्री देख सकते हैं जो पाठ्य वस्तुओं को सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत करते हैं। इसके अतिरिक्त यह पुस्तक दृष्टि बाधित बच्चों के लिए ऑडियो फॉर्मेट में भी उपलब्ध कराई गई है। ताकि वे भी विषय वस्तु को समझ सकें। यह संसाधन सामान्य विद्यार्थियों के लिए भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। पुस्तक की  मुख्य संपादक राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षिका सुश्री के .शारदा .तकनीकी व भाषा संपादक  धर्मानंद गोजे एवं वसुन्धरा गोजे पुस्तक प्रभारी प्रीती शांडिल्य एवं लेखन कार्य राज्य के 33 जिलों के चुनिंदा समर्पित शिक्षकों द्वारा किया गया है।

दिव्यांग जन के लाभार्थ और समावेशी शिक्षा में शिक्षिका ज्योति सराफ के इस प्रयास के लिए विद्यालयीन प्राचार्य श्री ए के गुप्ता सर एवं सहयोगी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी शुभकामनाएँ दीं एवं समस्त सराफ परिवारके सदस्यों ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम