भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रादेशिक अधिवेशन 03अगस्त को रायपुर में। राजस्व,खेल एवम युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा होंगे मुख्य अतिथि

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

पेंशनर एवम पेंशनर परिवार की सेवा के सक्रिय अखिल भारतीय स्तर के एक मात्र संगठन भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रादेशिक अधिवेशन 03 अगस्त 2025 को जे एन पाण्डेय उत्कृष्ठ शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के सभागृह में आयोजित है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व ,खेल एवम युवा कल्याण मंत्री,सेवानिवृत्त शिक्षक ,पेंशनर टंक राम वर्मा जी होंगे।अधिवेशन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व आई ए एस,पेंशनर नीलकंठ टेकाम विधायक केशकाल एवम पूर्व ए एस अनुराग पाण्डेय की गरिमा मय उपस्थिति रहेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव जी करेंगे।इस अधिवेशन आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशनरों एवम परिवार पेंशनर में भारी उत्साह है। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के पेंशनर साथी अपनी सहभागिता हेतु अग्रिम पंजीयन करा रहे हैं।इस अधिवेशन में पेंशनरों के राज्य स्तरीय एवम राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं पर व्यापक चर्चा होगी तथा आवश्यक कार्यवाही ,आंदोलन आदि की रूपरेखा तैयार किया जाएगा।अधिवेशन में वन नेशन वन पेंशन योजना लागू करने,मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित करने, केन्द्र के समान देय तिथि से देय दर पर महंगाई राहत प्रदान करने,छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त संभागों , जिलों में पेंशन कार्यालय खोलने, काम्यू टेशन की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 11वर्ष करने,पेंशन को आयकर से मुक्त करने ,सेवानिवृत्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की संपूर्ण सेवाकाल को पेंशन गणना में शामिल करने ,पेंशनरों को भारत भ्रमण करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने संबंधी मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी।

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ जिला शाखा जांजगीर चांपा के अध्यक्ष परमेश्वर स्वर्णकार ने बताया कि जांजगीर चांपा जिला के पेंशनर साथी भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अधिवेशन को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करेगें।इस अधिवेशन में नए प्रदेश अध्यक्ष का भी निर्वाचन होगा।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम