शासकीय मठ पूर्व विद्यालय मे न्यौता भोज का आयोजन

 संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत 

शासकीय मठ पूर्व माध्यमिक विद्यालय महादेव घाट चांपा में दिनांक 10.07.2025 को स्वर्ण रजत आभूषण के थोक विक्रेता ,ज्ञान मंदिर शिक्षण समिति के अध्यक्ष ,समाज सेवी अनिल सुरेश कुमार सोनी जी के मुख्य आतिथ्य में शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांपा के सेवानिवृत्त प्रधान पाठक परमेश्वर स्वर्णकार एवम श्रीमति राम बाई स्वर्णकार के 37वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर प्रभारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनी डीह श्रीमति रत्ना थवाईत एवम खण्ड समन्वयक समग्र शिक्षा हिरेंद्र कुमार बेहार जी के मार्गदर्शन में न्यौता भोजन कराया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जन समुदाय को विद्यालयों से जोड़ने हेतु न्यौता भोजन का आयोजन बहुत ही सराहनीय कार्य है।न्यौता भोजन से शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा मिलता है साथ ही स्कूल के बच्चों को पौष्टिक भोजन प्राप्त होता है।स्कूलों में न्यौता भोजन कराने हेतु जन समुदाय को स्व प्रेरित होकर आगे आना चाहिए।न्यौता भोजन कार्यक्रम के प्रायोजक सेवानिवृत्त प्रधान पाठक परमेश्वर स्वर्णकार ने कहा कि विद्यालयीन गतिविधियों को सूक्ष्मता से जानने,समझने हेतु न्यौता भोजन एक प्रभावी आयोजन है।जन समुदाय का स्कूल में आना, बच्चों के भोजन करना ,शिक्षकों , पालकों से इस अवसर पर बेहतर संवाद होता है।विद्यालय और बच्चों की आवश्यकताओं को जानने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था प्रमुख श्रीमती पुष्पा कश्यप एवम शालेय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि अनिल सुरेश कुमार सोनी,सेवानिवृत प्रधान पाठक परमेश्वर स्वर्णकार एवम उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राम बाई स्वर्णकार का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।न्यौता भोजन आयोजन में स्कूल के बच्चों को खीर , पूड़ी,चांवल दाल,छोले चना,भिंडी,कद्दू, कोंचाई की सब्जी एवम पापड़ परोसा गया।

कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ईश्वर कंसारी,संकुल शैक्षिक समन्वयक धीरज कुमार तंबोली,संस्था के शिक्षक विनोद कुमार राठौर,समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राठौर,राजीव नयन शुक्ला,कन्या प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका श्रीमति दीपमाला सराफ ,सामाजिक कार्यकर्ता नारायण स्वर्णकार , डॉक्टर लक्ष्मी प्रियम स्वर्णकार आदि की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम