भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बने कार्तिकेश्वर स्वर्णकार सोशल मीडिया मे बधाई का सिलसिला जारी
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़ /अनंत थवाईत
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने आज भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सह संयोजक की नियुक्ति की है .जिसमें चांपा के कार्तिकेश्वर स्वर्णकार को भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश के संयोजक का दायित्व दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि कार्तिकेश्वर स्वर्णकार इसके पहले इसी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक थे . वे प्रकोष्ठ के संयोजक प्रदीप सिंह के साथ मिलकर पूरे प्रदेश मे प्रकोष्ठ को सक्रिय रखने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है यही कारण है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने उनकी पदोन्नति करते हुए अब उन्हें प्रदेश संयोजक का दायित्व सौंपा है .
संगठन मे अपनी सक्रियता से अपनी विशेष पहचान बनाने वाले स्वर्णकार छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं .
कार्तिकेश्वर स्वर्णकार को व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर आज एक ओर सोशल मीडिया मे भाजपा,महिला मोर्चा, युवा मोर्चा,तथा विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा दिन भर बधाई एवं शुभकामना देने का सिलसिला चल रहा है ,तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भाजपा कार्यकर्ता स्वर्णकार को मोबाइल फोन पर बधाई दे रहें हैं .
कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने अपनी नियुक्ति के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ ही प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया है.






टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें