समाज को संगठित रखना पहली प्राथमिकता होगी --- गौतम यादव यदुवंशी कुल गौरव भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा.
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
गत दिनों सर्व यादव समाज की बैठक जांजगीर में आयोजित हुई .इस बैठक मे यादव समाज द्वारा इस वर्ष जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
इस बैठक मे ही यादव समाज के जिला कार्यकारिणी सदस्यों का विस्तार किया गया जिसके अनुसार जिलाध्यक्ष विनोद गोपाल द्वारा सर्वसम्मति से चांपा के अजय यादव को जिला उपाध्यक्ष एवं चांपा नगर के अध्यक्ष के रूप मे गौतम यादव को नियुक्त किया गया.
सर्व यादव समाज चांपा के अध्यक्ष बनाए जाने पर गौतम यादव ने जिला पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज को संगठित करने की उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
नवनियुक्ति अध्यक्ष गौतम यादव ने यह भी बताया कि इस बार यदुवंशी कुल गौरव भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव (जन्माष्टमी) भव्य रुप से मनाया जाएगा.
यादव समाज की इस बैठक मे डा सुरेश यादव ,दीपक यादव ,सोनु यादव पार्षद विष्णु यादव, मोहन यादव,अमित यादव, धर्मेन्द्र यादव,मनोज यादव के साथ ही समाज के अन्य लोग काफी संख्या मे उपस्थित थे .
उल्लेखनीय है कि गौतम यादव विद्यार्थी परिषद मे काम करने के बाद भाजयुमो चांपा के नगर महामंत्री एवं अध्यक्ष पद पर काम कर चुके हैं इन दिनों वे भाजपा के समस्त कार्यक्रमों मे सक्रिय भागीदारी निभा रहें हैं .गौतम यादव राजनीति के अलावा नगर मे होने वाले विभिन्न सामाजिक, धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे भी सक्रिय रहते हैं .सर्व यादव समाज चांपा के अध्यक्ष बनने पर गौतम यादव को भाजपा,युवा मोर्चा, तथा विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है .









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें