गड्ढे मे रोज फंस रही गाड़ियां : दोपहिया वाहन चालक गिर रहे हैं l नेताओं अधिकारियों को उग्र जन आंदोलन का इंतजार
(चांपा संवाद यात्रा) बेरियर चौक केबीसी बिल्डिंग के सामने घठोली बाईपास मार्ग मे खनिज चौकी के पास सड़क मे बड़े बड़े गड्ढे हो गए है । यह गड्ढे लोगों के लिए आफत बनी हुई है । छोटे चारपहिया वाहनों का गड्ढे मे फंसना आम बात हो चुकी है । पानी भरे होने के कारण वाहन चालक गड्ढे का अंदाजा नहीं लगा पाते और फंस रहे है । इस चक्कर मे गाड़ियां भी टूट फूट रही है । अनेक दोपहिया वाहन चालक भी इस गड्ढे में गिर रहे है ।
बड़े बड़े नेता मंत्री सांसद विधायक तथा अधिकारी इस मार्ग से गुजरते हैं। सड़कों की हालत देखकर नेता अधिकारियों को सड़क सुधरवाने की हिदायत देते रहते हैं । अधिकारियों द्वारा भी जी सर !..जी सर..! कहा जाता है । पर सड़क कब बनेगा इसका सही समय किसी को नहीं मालूम । खानापूर्ति करते हुए गड्ढे मे गिट्टी मुरूम डाला जाता है जिससे समस्या और बढ़ रही है । पानी गिरे तो कीचड़ और सुखा रहे तो धूल दोनों स्थितियों मे लोगों की मुसीबत बनी रहती है।
सड़कों की हालत और नेता तथा अधिकारियों के रवैए को देखकर लगता है कि सड़कों के लिए आम नागरिकों को ही व्यापक आंदोलन छेड़ना पड़ेगा । और वह भी चक्का जाम जैसे आंदोलन ।










टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें