जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने अनंत चतुर्दशी की दी शुभकामनाएं ...

 


(चांपा सिवनी संवाद यात्रा) जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने क्षेत्र की जनता को अनंत चतुर्दशी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । 

अपने संदेश मे उन्होंने कहा कि विध्न विनाशक गजानन स्वामी की प्रतिमा को भले ही हम आज विसर्जन कर रहें हैं पर उनका आशीर्वाद और कृपा हम सबके बीच हमेशा बना हुआ है । गौरी पुत्र गणेश जी सारे संसार में प्रथम पुज्य हैं। मंगलमूर्ति एक दन्त गजानन स्वामी सबके विध्नों को हरने वाले हैं । माता पिता की परिक्रमा करके जगत मे माता पिता का स्थान सबसे ऊंचा बताने  वाले गणेश जी बुद्धि प्रदाता भी हैं । यही कारण है कि दीपावली मे भी महालक्ष्मी महासरस्वती के साथ महा गणेश की विशेष पूजा अर्चना होती है ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम