शिक्षिका मधुमिता के निधन पर शिक्षा विभाग द्वारा पचास हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया

 

     योगेश प्रकाश को चेक प्रदान करते शिक्षक प्रतिनिधि

( चांपा संवाद यात्रा )शासकीय प्राथमिक शाला पुछेली मे पदस्थ शिक्षिका मधुमिता प्रकाश के आकस्मिक निधन पर शिक्षा विभाग द्वारा स्व. मधुमिता के पति योगेश प्रकाश को पचास हजार रूपए का चेक प्रदान किया गया । 

विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह के निर्देश पर उक्त चेक को शिक्षक बसंत चतुर्वेदी मोहन, यादव , तथा अभिषेक काल्विन ने योगेश प्रकाश के निवास स्थान मे जाकर प्रदान किया । 

ज्ञात हो कि बीते दस सितंबर को शिक्षिका मधुमिता प्रकाश का आकस्मिक निधन हो गया था । मधुमिता सेवा निवृत्त शिक्षिका शैल बाला नाथ की छोटी बेटी तथा मिशन अस्पताल के डाक्टर संदीप नाथ की छोटी बहन थी ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम