देख कर पारंपरिक गहना : प्रसन्न हुई सांसद ज्योत्सना । दीपक गुप्ता ने किया भेंट, सांसद ज्योत्सना महंत को छत्तीसगढ़ का पारंपरिक गहनों का सेट
( रायपुर संवाद यात्रा ) रायपुर स्थित विधानसभा अध्यक्ष निवास मे आज चांपा के कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने डा.चरण दास महंत की उपस्थिति मे सांसद ज्योत्सना महंत को छत्तीसगढ़ का पारंपरिक गहनों का सेट भेंट किया । इन पारंपरिक गहनों मे गले , हाथ पैर,कमर , उंगली, कलाई मे पहने जाने वाले सूंता, पुतरी, कलदार, सुंर्रा, संकरी, तिलरी, हमेल, हंसली चूरी, बहुंटा, कड़ा, हरैया, बनुरिया, ककनी, नांमोरी, पटा, पहुंची, ऐंठी, मुंदरी ,करधन जैसे गहने शामिल हैं ।
सांसद ज्योत्सना महंत को पारंपरिक गहना भेंट करने का आइडिया कहां से मिला ? इस सवाल पर दीपक गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं निवासियों की परंपराओं को ध्यान मे रख कर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं । ऐसे मे हमने भी सोचा कि हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ के रंग मे रंगे उपहार भेंट किया जाए । और फिर हमने पारंपरिक गहनों का पुरा सेट सांसद ज्योत्सना महंत को भेंट किया । दीपक गुप्ता ने बताया कि जब हमने महंत दंपति को ये पारंपरिक गहने भेंट किया तो उन्होंने एक एक गहनों को बारीकी से देखा और उसकी कलात्मक बनावट की प्रशंसा भी की ।
गहना भेंट के दौरान उपस्थित गुप्ता परिवारगहने भेंट करते समय दीपक गुप्ता के साथ उनके परिवार के भाई भतीजे संदीप गुप्ता , कुलदीप गुप्ता ,चिराग गुप्ता, सूरज गुप्ता भी उपस्थित थे ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें