सेवा, समर्पण,सहयोग और सत्य निष्ठा के कारण समाज में शिक्षकों का विशिष्ट स्थान है ---- जी सी साहू
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
( चांपा ) सीमित संसाधन होने के बाद भी शिक्षकों में बच्चों तथा जनसमुदाय के प्रति सेवा का भाव होता है।समाज व राष्ट्र के लिए समर्पण का भाव होता है। एक दूसरों का सहयोग के लिए शिक्षकों का हाथ सदैव आगे रहता है। शासकीय दायित्वों का निर्वहन शिक्षक सत्य निष्ठा के साथ करते हैं ,इसी कारण से समाज में शिक्षकों का विशिष्ट स्थान है।समाज के लोग शिक्षकों का सम्मान करते हैं। उक्त बातें शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा परिसर कुलीपोटा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में प्राचार्य श्री गुलाब चंद साहू ने मुख्य अतिथि के आसंदी से जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में शिक्षकों के कार्य व्यवहार में बहुत बड़ा बदलाव आया है।शिक्षकों ने एक ओर जहां अपने व अपने परिवार के लोगों की चिंता न करते हुए शासन द्वारा स्थापित पृथक वास में लोगों की सेवा किया है। चेक पोस्टों में दिन रात सेवाएं दिया है वहीं दूसरी ओर शाला के बच्चों को ऑनलाईन शिक्षा देते रहे हैं। मोहल्ला कक्षाओं का भी संचालन करते रहे हैं। बहुत से शिक्षकों ने कोरोना योद्धा के रूप सक्रिय रूप से कार्य किया है।
ग्राम पंचायत कुलिपोता के शिक्षा परिसर में शाला विकास समिति के सदस्य एवं सेवानिवृत प्रधान पाठक श्री राम लाल लहरे जी के संयोजकत्व में अत्यंत ही गरिमामय वातावरण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला , पूर्व माध्यमिक शाला , प्राथमिक शाला कुली पोटा सहित आस पास के 50 से अधिक सेवारत एवं सेवानिवृत शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में शामिल जनसमुदाय को वरिष्ठ व्याख्याता श्री देवी प्रसाद पाण्डेय , सेवानिवृत शिक्षक श्री सी डी मानिकपुरी तथा शिक्षा समृद्धि अभियान छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक श्री परमेश्वर स्वर्णकार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावी संचालन व्याख्याता श्रीमती विजया सिंह राठौर ने किया। शाला परिसर में आयोजित इस समारोह में शिक्षक शिक्षिकाओं सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक श्री राम लाल लहरे जी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें