जनप्रतिनिधि और जनता के बीच संपर्क बने रहना जरूरी : श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर

 


(सिवनी चांपा संवाद यात्रा ) जनता ने हमें विश्वास के साथ अपना प्रतिनिधि चुना है ऐसे मे हमारा भी कर्तव्य है कि हम अपने क्षेत्र के जनता के बीच सतत संपर्क मे रहें । 

उक्त बातें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओं तथा अन्य नागरिकों से भेंट करते हुई कही। 

श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर ने महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों एवं गांव वालों को अपना मो.नं. देते हुए कहा कि जब भी आप लोगों को मेरी आवश्यकता पड़ेगी आधी रात को भी मै आपके सामने उपस्थित रहूंगी ।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर एक सक्रिय महिला जनप्रतिनिधि के रुप मे अपनी पहचान बना चुकी है ।वह क्षेत्र मे होने वाले हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है । और शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाते हुए उनको लाभ दिलाती है । उनकी सरलता सहजता एवं सक्रियता को देखकर ग्राम उच्चभिट्ठी की महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने कहा कि हम श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर जेसे जनप्रतिनिधि पाकर बहुत प्रसन्न हैं।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम