प्रकाश स्पंज आयरन संयत्र के कचरे (राखड़) से भरा जा रहा है सड़क का गड्ढा : ये जख्म पर मरहम नहीं, जख्म पर नमक छिड़कने जैसा कार्य है । यातायात पुलिस के जवानों को रोज धोनी और बदलनी पड़ती है अपनी वर्दी

 

( चांपा संवाद यात्रा ) कल संवाद यात्रा न्यूज पोर्टल ने  "गड्ढे मे रोज फंस रही है गाड़ियां" शीर्षक से समाचार प्रसारित किया था । आज विभिन्न अखबारों मे भी सड़कों की दुर्दशा पर समाचार प्रकाशित हुआ है । इसके बाद आज लोकनिर्माण विभाग द्वारा बेरियर चौक के पास घठोली बाईपास मार्ग खनिज विभाग चौकी के सामने सड़क के गड्ढों पर राखड़ डाला जा रहा है। देखने से ऐसा लगता है कि लोकनिर्माण विभाग का यह कार्य लोगों को राहत पहुंचाने वाला है । परन्तु लोकनिर्माण विभाग का यह कार्य जख्मों पर मरहम लगाने का नहीं बल्कि जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा कार्य है । इसका कारण है कि इस सड़क पर बीस तीस टन से भी अधिक वजनी गाड़ियां दिन रात चल रही है । ऐसे मे सड़क पर डाला जा रहा गिट्टी मुरुम और प्रकाश स्पंज आयरन संयत्र से निकले कचरे ( राखड़) जो मुरूम की तरह है उसे धुल बनने मे कुछ ही घंटे लगेंगे । और यह धुल लोगों में सर्दी खांसी दमा जैसी बिमारियों को पैदा करने के लिए पर्याप्त है। पानी गिरा तो यही धूल कीचड़ के रूप मे पुरे सड़कों में  फैल जाता है । 

बेरियर चौक के पास ड्यूटी पर तैनात रहने वाले यातायात सिपाहियों का तो हाल ही बुरा है ।  एक ओर उनको अपनी वर्दी रोज धोनी और बदलनी पड़ती है । तो दुसरी ओर सड़कों पर गाड़ियां फंसने से जाम की स्थिति से हर रोज निपटना पड़ रहा है ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम