अक्षर साहित्य परिषद एवं महादेवी महिला साहित्य समिति का हिंदी दिवस समारोह 14 सितंबर को

 


(चांपा संवाद यात्रा ) नगर की पंजीकृत साहित्यिक संस्था अक्षर साहित्य परिषद् एवं महादेवी महिला साहित्य समिति चांपा के संयुक्त तत्वावधान में  कल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया है ।

उक्त कार्यक्रम शाम चार बजे भालेराव मैदान के पास स्थित इंडोर हाल के ऊपर वाचनालय में आयोजित है । परिषद के अध्यक्ष रामनारायण प्रधान ने परिषद के सभी सदस्यों के साथ ही नगर के साहित्यानुरागियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।



 



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम