अक्षर साहित्य परिषद एवं महादेवी महिला साहित्य समिति का हिंदी दिवस समारोह 14 सितंबर को
(चांपा संवाद यात्रा ) नगर की पंजीकृत साहित्यिक संस्था अक्षर साहित्य परिषद् एवं महादेवी महिला साहित्य समिति चांपा के संयुक्त तत्वावधान में कल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया है ।
उक्त कार्यक्रम शाम चार बजे भालेराव मैदान के पास स्थित इंडोर हाल के ऊपर वाचनालय में आयोजित है । परिषद के अध्यक्ष रामनारायण प्रधान ने परिषद के सभी सदस्यों के साथ ही नगर के साहित्यानुरागियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें