भाजपा किसान मोर्चा ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया धरना-प्रदर्शन : तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

 


( चांपा संवाद यात्रा ) प्रदेश नेतृत्व के निर्णय अनुसार भाजपा के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है । इसी कड़ी मे 13 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा  द्वारा तहसील स्तरीय एक दिवस धरना प्रदर्शन किया गया एवं तहसील मे ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रभारी राजेंद्र तिवारी ,भा.ज.पा. नगर मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास भा.ज.पा.किसान मोर्चा नगर मंडल चांपा अध्यक्ष गौकरण पटेल .उपाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल. संतोष यादव. दिलीप पटेल. शंकर गोड. रामलाल पटेल. हृदयलाल .रामचरण पटेल. अंका गोड. सूरज यादव. किशोर केवट .विक्की कुमार. पींटू पाल .विशाल आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम