विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई का पुनर्गठन हुआ , महेंद्र साहू अध्यक्ष बने
संवाद यात्रा /जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
( चांपा ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांपा इकाई की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रो .अरुण गुप्ता तथा निर्वाचन अधिकारी के रूप में विद्यार्थी परिषद रायगढ़ विभाग की सह संयोजक सुश्री आर्या तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक के प्रारंभ मे विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री आशुतोष सोनी ने मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी ने सुश्री आर्या तिवारी ने कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करके नगर इकाई के लिए नए अध्यक्ष के रूप मे महेन्द्र साहू के नाम की घोषणा की साथ ही नगर मंत्री के रूप मे राजेश यादव के नाम की घोषणा की ।
तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी की सहमति से नए अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने बाकी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें उपाध्यक्ष- सुखदेव ढिहरे, आरती चौहान ,सहमंत्री - आयुष राठौर,सृष्टि अग्रवाल ,कार्यलय मंत्री- विकास राठौर ,कोष प्रमुख आशुतोष सोनी, Sfs प्रमुख भालचंद ,सह प्रमुख ,मुस्कान देवांगन, Sfd प्रमुख ,कृष्णा देवांगन, सह प्रमुख , प्रभा वर्मा राष्टीय कला मंच , प्रिया सिंह, सह प्रमुख भूपेंद्र साहू, क्रीड़ा प्रमुख , रुतिका पाण्डेय,संकेष ,सोशल मीडिया प्रमुख आशुतोष यादव, महाविद्यालय प्रमुख संजीत मिश्रा, विद्यालय सहप्रमुख अदिति सोनी, एवं नगर कार्यकारणी सदस्य के रूप में कपिल द्विवेदी निखिल बाजपेयी प्रतिभा थवाईत अजय महंत के नामों की घोषणा की गई । इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रो.अरुण गुप्ता ने
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । जिसमें एक विद्यार्थी ,शिक्षक एवं शिक्षाविद् काम करते है। एक संगठन न होकर यह एक परिवार है जो छात्र हित के साथ साथ, समाज हित ,राष्ट्र हित में कार्य करना सिखाती है। एक विद्यार्थी बड़ा होकर चाहे डाक्टर बने इंजीनियर बने या अन्य पद ग्रहण करे उसमे चरित्र निर्माण का कार्य विद्यार्थी परिषद करती है। ताकि एक विद्यार्थी स्वयं के हित से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के लिए सोच सकें।
नए नगर मंत्री राजेश यादव द्वारा आभार व्यक्त करने पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ ।







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें