भाजपा प्रकोष्ठों एवं विभागों की जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक संपन्न

  संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा /छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत



 ( जांजगीर-चांपा ) 11 सितंबर दिन शनिवार को भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत प्रकोष्ठ एवं विभागों की जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री कृष्णकांत चंद्रा जी, भाजपा के दोनों जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, कन्हैया गोयल उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा जी ने प्रकोष्ठ एवं विभागों में आए नए दायित्व ग्रहण किए सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं सभी का परिचय जाना। उन्होंने अपने संबोधन में कहां कि जिस प्रकार मोर्चा के कार्य बूथ स्तर पर किए गए हैं उसी प्रकार सभी प्रकोष्ठ के कार्य को बूथ स्तर तक लेकर जाना है और  पार्टी का काम खड़ा करना है, अगर प्रकोष्ठ एवं विभाग का कार्य बूथ स्तर तक पहुंच जाता है तो आने वाले समय में हम सभी चुनाव जीतेंगे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला कार्यालय मंत्री प्रदीप सराफ, अभिमन्यु राठौर प्रदेश कार्यसमिति आईटी सेल, राहुल जी विशेष आमंत्रित सदस्य सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, बुनकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नारायण देवांगन, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मणिकांत अग्रवाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेमशंकर थावाइत, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रंजन सिन्हा, मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गुड्डू कहरा, आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ईश्वर खंडेलिया, आई टी सेल के जिला संयोजक संतोष साहू, सोशल मीडिया के जिला संयोजक अरुण शर्मा, स्वच्छता विभाग के जिला संयोजक दीपक गुप्ता एवं अन्य प्रकोष्ठ एवं विभागों के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आभार व्यक्त भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक ईश्वर खंडेलिया ने किया।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम