दारू, मुर्गा खाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे : सड़क की बदहाली पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन " गीत संगीत और गड्ढों मे उछल उछल कर चलते वाहन सवारों की जुगलबंदी मनोरंजक बनी "

 



( चांपा संवाद यात्रा ) चांपा के सड़कों की दुर्दशा को लेकर कल शाम गेमन पुल के पास बेरियर चौक मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया । 

प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बदहाल सड़कों के लिए लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया । "दारू मुर्गा खाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे" "नेता का चेला बनोगे तो ऐसा ही रोड पाओगे" जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए चुनाव मे चंद पैसों मे बिक कर राजनीतिक पार्टियों को वोट देने वाले लोगों पर ही सवाल खड़े करते आम आदमी पार्टी का यह प्रदर्शन एक ओर लोगों के लिए मनोरंजक रहा तो दूसरी ओर पैसा लेकर वोट देने वाले लोगों के जमीर को जगाने हेतु जनजागरण का कार्यक्रम रहा। 


गीत के बोल और हिचकोले खाते वाहन सवार लोगों के बीच जुगलबंदी 

उधर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क के दोनों किनारों में  झूम झूम कर माइक पर गीत गा रहे थे, इधर सड़क पर आने जाने वाले लोगों के वाहन हिचकोले खा रहे थे । यह दृश्य दोनों के बीच जुगलबंदी का एहसास करा रहा था । ऐसा लग रहा था कि गीत संगीत के धुन मे वाहन सवार भी झूमझूम कर चल रहे थे ।




टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम