टाउन पूर्व माध्यमिक शाला मे शहीद सुधीर पाठक को श्रद्धांजलि दी गई

 

संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत


( चांपा ) शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा में 05 सितम्बर 2021 को शाला के पूर्व छात्र शहीद सुधीर कुमार पाठक के 16 वें शहादत दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालक चांपा के जनभागीदारी एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री किशन सोनी जी मुख्य आतिथ्य , जनभागीदारी एवं शाला विकास समिति शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा के उपाध्यक्ष श्री किशन शर्मा जी की अध्यक्षता एवम् वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद श्री तमिंद्र देवांगन जी के विशिष्ट आतिथ्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के सदस्य श्री प्रकाश अग्रवाल , राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री धन्य कुमार पाण्डेय, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अफ रीद के प्रधान पाठक श्री उपेन्द्र धर दीवान , विद्यालय के शिक्षक श्री प्रदीप कुमार श्रीवास, श्री अमर दास महंत एवम् शाला के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। सभा का संचालन प्रधान पाठक श्री परमेश्वर स्वर्णकार ने किया।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम