गुणवत्ता संवर्धन के संबंध मेंं शिक्षा अधिकारियों की एक दिवसीय मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

 


( संवाद यात्रा बिर्रा )लगभग डेढ़ वर्ष अंतराल के पश्चात जिला स्तर पर प्रथम बैठक शैक्षिक गुणवत्ता के विकास के संदर्भ में डाइट जांजगीर के सभाकक्ष में जांजगीर-चांपा व सक्ती डीईओ, जिला मिशन समग्र शिक्षा व डाइट जांजगीर के संयुक्त तत्वावधान में समीक्षा सह-प्रशिक्षण विकास खंड शिक्षा अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।जिसमें विकासखंड से एक सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अकादमी प्रभारी नियुक्त करते हुए बैठक में शामिल होने निर्देशित किया गया।साथ ही मंचस्थ अधिकारियों व अकादमियों के समन्वयकों ने समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी गण को निर्धारित समय पर शासन की योजनाओं व अकादमी के सभी कार्यविधि को समय पर अनिवार्यता सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदुम्मन शर्मा व आभार प्रदर्शन श्री लक्ष्मी पांडे जी ने किया।

         विकास खंड बम्हनीडीह से गुणवत्ता संवर्धन बैठक में एबीओ कीन्डो मेमजी व विकास खंड प्रभारी स्वीकृति मंच पीएलसी प्रभारी सेमरिया उमेश कुमार दुबे ने बीआरसी एच के बेहार जी के मार्गदर्शन में बैठक का एजेंडा पर विकासखंड स्तर पर संचालित शैक्षिक गतिविधियों की विकासखंडवार समीक्षा, संकुल एवं विकास खंड स्तरीय बैठक की जानकारी, प्राथमिक स्तर से हायर सेकेंडरी स्तर तक विषय विशेषज्ञों के चयन संबंधी संकुल एवं विकास खंड में अकादमी दायित्वों का निर्वहन संकुल संचालन की जानकारी ऑनलाइन कक्षा मॉनिटरिंग बेसलाइन आकलन समीक्षा पीएलसी की जानकारी व शासकीय योजनाओं का ब्लाक व संकुल की गतिविधियों अंगना में शिक्षा, कबाड़ से जुगाड़, डिजिटल आन-लाइन आफलाइन क्लास, खिलौना निर्माण, जनसमुदाय व पालकों से संपर्क, पढ़बो-लिखबो कतको बेरा, चित्रों से बात, भक्ति में शक्ति आदि उपलब्धि की प्रस्तुति डाइट जांजगीर में दी। उक्त जानकारी ब्लाक सहायक मिडिया प्रभारी उमेश कुमार दुबे ने दी।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम