स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा तीजा पर्व पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत

( चांपा)  स्वर्णकार महिला मंडल ने हर वर्ष की भांति इस बार भी तीज पर्व पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया । 

लोहार पारा स्थिति मालिक भवन मे महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती गोदावरी सोनी की अध्यक्षता मे हुए इस समारोह का शुभारंभ राम दरबार की आरती और स्तुति से हुआ । तत्पश्चात श्रीमती अन्नपूर्णा सोनी के संचालन में समाज की महिलाओं युवतियों एवं बच्चियों द्वारा सामूहिक नृत्य , एकल नृत्य , भजन गायन , गरबा नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया । 

इस तीजोत्सव मे मनी सोनी, संजना ,शशि, नंदनी , ज्योत्सना, हेमा श्रद्धा,कल्याणी,सुनिता,,डॉ प्रीति, पिंकी विभा प्रिति, विद्या,सोनिया, मंजु , मंजु,,गीता, शशकांति, उमा,संतोषी सीता, सीमा,धना, सत्या,मानसी मंडली, रूक्मणी,रागिनि,लक्ष्मी,राम बाई, सीता,सरस्वती ,सहाोद्रा, उषा, शकुन्तला,ज्योति,संतोषी,तृप्ति, अदिति,श्रेया,सावित्री,पूनम,स्वेता,अर्चना,अनमोल, ,किरण,रश्मि, हनी, श्रद्धा नब्या,गुनगुन आदि ने अपनी भागीदारी निभाई ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम