विद्यार्थी परिषद की मेहनत रंग लाई एम एम आर कालेज चांपा में नवीन पाठ्यक्रम एमएससी भौतिक शास्त्र व वनस्पति शास्त्र प्रारंभ करने हेतु हुई स्वीकृति
संवाद यात्रा / जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/अनंत थवाईत
(चांपा ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांपा के लगातार प्रयासों के फलस्वरुप शासकीय एमएमआर महाविद्यालय चाम्पा में नवीन पाठ्यक्रम एमएससी भौतिक शास्त्र व वनस्पति शास्त्र प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही अनेक संकायों की सीटों में वृद्धि हुई है
पिछले कई वर्षों से चांपा कॉलेज उपेक्षित रहा है। लंबे समय से महाविद्यालय में कोई भी नया विषय प्रारंभ कराने की अनुमति नहीं दी जा रही थी। जो छात्र इन विषयों को पढाई करना चाहते थे उन्हें य तो बाहर जाना पड़ता था या जो छात्र सक्षम नहीं थे उन्हें मजबूरन दूसरे विषय का चयन करना पड़ता था। नए विषय प्रारम्भ करने की मांगों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने लगातार अनेक प्रयास किए प्राचार्य को ज्ञापन दिया । पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आर्या तिवारी द्वारा पूर्व में ही लगातार उच्च शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर रमन सिंह जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया था। विद्यार्थी परिषद ने 6 माह पहले विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री चरण दास महंत जी से भी मुलाकात कर महाविद्यालय की परेशानियों एवं आवश्यकताओं से अवगत कराया और नए विषय प्रारम्भ करने की मांग रखी।
ज्ञात हो कि चांपा कॉलेज इस क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त एवं महत्वपूर्ण कॉलेज के रूप में स्थित है जहां दूर-दूर से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते हैं। महाविद्यालय में अच्छी सुविधा एवं पढ़ाई के चलते छात्र-छात्राएं यहां पढ़ाई में रुचि लेते हैं परंतु वर्षों से महाविद्यालय में अनेक संकायों में सीटों की कमी लगातार देखी गई। विद्यार्थी परिषद द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी जिसके फलस्वरूप अनेक संकायों की सीटों में वृद्धि हुई है जिसमें बीए में 60 सीटें, बीएससी गणित समूह में 20 सीटें, बीएससी विज्ञान समूह में 30 सीटें, बीएससी विज्ञान समूह टशर टेक्नोलॉजी में 20 सीटें, बीकॉम में 30 सीटें, एमएससी गणित में 20 सीटें, एमएससी रसायन में 10 सीटें, एम ए राजनीति शास्त्र में 20 सीटें एवं पीजीडीसीए में 20 सीटों की वृद्धि हुई है जो इसी सत्र से प्रभावशील रहेगा। इसी प्रकार कुछ नवीन पाठ्यक्रम जैसे एमएससी (भौतिक शास्त्र, वनस्पति शास्त्र) बी ए (हिंदी, संस्कृत) आदि नवीन पाठ्यक्रम की मांगे भी विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई जिसमें एमएससी (भौतिक शास्त्र, जीवविज्ञान व वनस्पति शास्त्र) प्रारंभ करने हेतु सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। इसे लेकर सभी विद्यार्थियों में तथा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें