बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ टीम के साथ आतिशबाजी के साथ आरती उतारते हुए नई नवेली दुल्हन की तरह नवजात कन्या का स्वागत किया केशरवानी परिवार ने
( चांपा संवाद यात्रा ) नगर के बरपाली चौक स्थित डागा कालोनी निवासी नगर की वरिष्ठ महिला साहित्यकार एवं भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती कल्याणी केशरवानी ने बीते बाइस सितंबर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम के साथ अपनी नवजात पोती एवं पुत्र अंजल तथा बहु रिचा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।
घर के द्वार को फूलों एवं रंग-बिरंगी गुब्बारे से सजाया गया था । जैसे ही पुत्र अंजल एवं बहु रिचा अपनी नवजात बेटी को लेकर घर के द्वार पर पहुंचे तो नई नवेली दुल्हन की तरह उनका स्वागत किया गया । आतिशबाजी के बीच सबसे पहले नवजात कन्या के नन्हें नन्हें पांवों को महावर में रंगा गया फिर बारी बारी से सभी ने नवजात कन्या की आरती उतारी तिलक लगाया फिर घर के अंदर प्रवेश कराया गया । घर के द्वार से लेकर घर के भीतर कमरे के रास्ते को फूलों एवं रंगोली से सजाया गया था ।
इस अवसर पर महिला पार्षद श्रीमती अराधना गणेश श्रीवास एवं महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमति जया मोंटू गोपाल की विशेष उपस्थिति मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा की टीम द्वारा अंजल एवं रिचा केशरवानी को "कन्या प्राप्ति सम्मान" पत्र भेंट किया गया । हर्षोल्लास के साथ पारिवारिक वातावरण मे हुए नवजात कन्या का स्वागत कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कल्याणी केशरवानी ने उपस्थित लोगों को अपनी किताब "घर परिवार" की एक एक प्रति भेंट की ।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास , महामंत्री महावीर सोनी, पार्षद संतोष सिंह जब्बल ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अनंत थवाईत सह संयोजक श्रीमती संगीता पाण्डेय पूर्व पार्षद कृष्णा देवांगन महिला मोर्चा की महामंत्री श्रीमतीअन्नपूर्णा सोनी , उपाध्यक्ष श्रीमती कविता थवाईत , श्रीमती पूजा राठौर , मोंटू गोपाल , प्रदीप केशरवानी आदि उपस्थित थे ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें