नगर आगमन पर राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक अभिषेक कालविन का जोरदार स्वागत
संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
( चांपा ) बीते पांच सितंबर को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अभिषेक कालविन को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजभवन मे आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह मे मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया ।
राज्यपाल से सम्मान प्राप्त कर जब अभिषेक कालविन चांपा वापस लौटे तो रेल्वे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया । शिक्षकों जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने फूलमाला तथा गुलाल से अभिषेक कालविन का स्वागत करते हुए बैंड-बाजे के साथ रेल्वे स्टेशन से आरक्षी केन्द्र स्कूल तक स्वागत रैली निकाली । रास्ते मे जगह जगह लोगों ने कालविन का स्वागत किया । आरक्षी केन्द्र स्कूल मे शिक्षक संगठनों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य मे स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया था ।
समारोह के दौरान मसीही समाज के जवान सभा ,महिला सभा तथा कालविन के पारिवारिक सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
लोगों ने यहां अभिषेक कालविन को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । अभिषेक कालविन ने सम्मान समारोह मे उपस्थित सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि मुझे यह सम्मान आप सबका प्यार स्नेह और आशीर्वाद के कारण प्राप्त हुआ है । आप लोगों का यह सम्मान मुझे अपने कर्तव्यों को याद दिलाता रहेगा । और मैं सदा अपने सेवा कार्यों को जारी रखूंगा ।









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें