क्षेत्र के सड़कों की बदहाली को लेकर विधायक नारायण चंदेल करेंगे जनता के सहयोग से व्यापक आंदोलन डेढ़ माह पहले ही लिख चुके हैं मुख्यमंत्री को पत्र
(चांपा संवाद यात्रा) छ. ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष, जांजगीर चांपा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल शीघ्र ही जनता के सहयोग से एक बड़ा जन आंदोलन करने की तैयारी मे लगे है।
विधायक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधायक नारायण चंदेल ने जांजगीर चांपा क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा को लेकर अति शीघ्र मरम्मत व नवीनीकरण कराने हेतु मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, प्रभारी मंत्री व विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर तथा फोन से चर्चा कर NH 49 के सड़कों के हालचाल की जानकारी दी।
विधायक श्री चंदेल ने चेतावनी भरे शब्दों में शासन व प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि अगर अतिशीघ्र इन सड़कों का मरम्मत व नवीनीकरण नहीं किया गया तो जनता के सहयोग से मैदानी स्तर पर बड़ा आंदोलन व चक्का जाम किया जायेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
उल्लेखनीय है कि सड़कों की बदहाली को लेकर विधायक नारायण चंदेल ने डेढ़ माह पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विभागीय मंत्रियों को पत्र लिखा था । किन्तु सड़कों की हालत सुधारने हेतु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। सोशल मीडिया ,बेब न्यूज पोर्टल ,एवं अखबारों मे लगातार सड़कों की बदहाली के समाचार प्रकाशित प्रसारित हो रहे हैं । ऐसे मे यह बदहाल सड़क का मामला निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है । आम जनता कब इस मामले को लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ हल्ला बोल दे यह डर उनके मन मे भी बना हुआ है ।
चूंकि विधायक नारायण चंदेल सीधे आम जनता से जुड़े जन नेता हैं इसलिए वे जनता के मूड को भली भांति जानते पहचानते हैं यही कारण है कि अब उन्होंने सड़क की दुर्दशा को लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ जनता के सहयोग से आक्रामक रुख अपनाने का फैसला ले रहे हैं।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें