दिल्ली मे राजभाषा समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न : हिंदी मे कामकाज ज्यादा बढ़ाने पर हुआ निर्णय ।

 

संवाद यात्रा/जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत


(दिल्ली ) गत सात सितंबर को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग एन सी पी सी आर कार्यालय दिल्ली मे आयोग की राजभाषा समिति की बैठक संपन्न हुई । 

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य यशवंत जैन ने बताया कि इस बैठक मे हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा कार्यालयीन कामकाज हिंदी में करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में आयोग की सदस्य रोजी ताबा , सचिव रुपाली बनर्जी एवं अधिकारियों मे सुरेश, बलदेव राज कुकरेजा , राकेश प्रजापति, ज्योति चोपड़ा ,कलपेन्द्र परमार , ब्रजेश पंडित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम