छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

 


( चांपा संवाद यात्रा)  जिलाध्यक्ष श्री धन्यवाद पांडे जी की अध्यक्षता तथा पूर्व प्रांतीय महामंत्री श्री एच. आर. जायसवाल जी एवं पूर्व प्रांतीय संयोजक श्री मनोज कुमार तिवारी जी की विशेष उपस्थिति में जिला कार्यालय चांपा (खिरसाली पारा) स्थित शासकीय बालक टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा में आहुत की गई जिसमें ब्लॉक एवं तहसील के पदाधिकारीगण भी सम्मिलित हुए सर्वप्रथम  माँ सरस्वती के तैल चित्र पर  दीप- बत्ती प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। चर्चा के प्रमुख बिंदुओं में सदस्यता अभियान, जिला कार्यालय में भौतिक सुविधाओं का विकास तथा जिला कार्यकारिणी का विस्तार प्रमुख रहा जिसमें जिला संगठन मंत्री श्री भुवनेश्वर देवांगन जी को मनोनीत किया गया। विकासखंड बॉडी में संगठन की सक्रियता की दृष्टि से श्री पांडे जी द्वारा श्री उमेश दुबे शिक्षक एल.बी. पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया को कार्यकारी विकासखंड बम्हनीडीह अध्यक्ष मनोनीत किया गया, जिसका अनुमोदन किया गया। सह-सचिव के रूप में श्री मनोहर लाल डडसेना जी प्राथमिक शाला भाटापारा करनौद को जिला कार्यकारिणी में सह-सचिव पद पर मनोनीत किया किया गया। महिला प्रकोष्ठ जिला श्रीमती निशा पटेल पूर्व माध्यमिक शाला हरदी अकलतरा को मनोनीत किया गया। आगामी बैठक नगर इकाई कार्यकारिणी और जिला ईकाई कार्यकारिणी 26 सितंबर 2021 को आहुत करने का निर्णय लिया गया। जिला इकाई से प्रत्येक पदाधिकारियों के द्वारा स्वेच्छा से सहयोग राशि ₹1000 जिला कार्यालय के विकास के लिए प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष महोदय श्री धन्य कुमार पांडे जी ने अपने उद्बोधन में सदस्यता अभियान पर विशेष रूप से जोर दिया साथ ही यह भी प्रस्ताव रखा गया कि जिला कार्यालय में भौतिक सुविधाएं व्यवस्थित ढंग से पूर्ण किया जा सके उनके द्वारा निर्णय लेते हुए जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। आज के इस बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित पूर्व प्रांतीय महामंत्री श्री जायसवाल जी ने अपने उद्बोधन में सदस्यता अभियान बढ़ाने एवं संगठन की महत्ता के साथ-साथ प्रांतीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा किया। पूर्व प्रांतीय संयोजक श्री मनोज कुमार तिवारी जी ने संगठन के संबंध में अपनी कर्तव्यनिष्ठा का विशेष उदाहरण प्रस्तुत किया और संगठन के प्रति अपनी निष्ठा के लिए कठिन निर्णय लेने के बारे में भी अवगत कराया। जिला कार्यकारिणी के इस बैठक में विजय कुमार थवाईत जिलासचिव, कोषाध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र जायसवाल जी, श्री पवन कुमार जैन जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री भुनेश्वर प्रसाद देवांगन जी, श्री प्रदीप श्रीवास जी, श्री लोमस राम श्रीवास जी, श्री नारायण प्रसाद साहू जी, श्री मनोहर लाल डडसेना जी उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम