सिवनी के स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मनाया पानी फिल्टर प्लांट का प्रथम स्थापना वर्षगाँठ : सालभर पहले हुई थी प्लांट की स्थापना

  


  ( संवाद यात्रा  -बहेराडीह चांपा ) जिले में ऐसे भी महिलाएं हैं जो किसी भी मायने पुरुषों से कम नहीं हैं। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है सिवनी चाम्पा गांव के माँ विशेश्वरी स्व सहायता समूह की महिलाएं। जहाँ पर सालभर पहले अपने खुद के दम पर बीस सदस्यीय महिलाओं की इस समूह ने लाखों रुपए की लागत से पानी फिल्टर प्लांट की स्थापना करके पेयजल को लेकर काम शुरू किया। जिसका प्रथम स्थापना वर्षगांठ देव् शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मनाया गया। इस समारोह में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेंद्र राठौर, बलौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष व जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नम्रता राघवेंद्र नामदेव, सरपंच श्रीमती लखेकुमारी चंद्रकुमार राठौर ,पूर्व सरपंच चूड़ामणि राठौर,  राजेन्द्र कुमार राठौर सामाजिक संगठन रेस्टोरेशन फाउंडेशन के सीईओ जे बसवराज सचिव दीनदयाल यादव, बिहान नारी शक्ति महिला ग्राम संगठन बहेराडीह के सचिव श्रीमती पुष्पा यादव, माँ विशेश्वरी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष राजश्री दुबे,सचिव राधा देवांगन, शकुंतला राठौर, चंदा शर्मा राजकुमारी श्रीवास सरोज राठौर सुमित्रा राठौर उर्मिला राठौर डीनकी देवांगन पीली गोस्वामी कुसुम ठाकुर व बिहान स्व सहायता समूहों की महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।          

"प्लांट के विस्तार के लिए अब खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भी आये सामने"

 पेयजल को लेकर खुद के दम पर लाखों रुपये का कारोबार करने वाले इस स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अभी तक शासन के कोई भी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं लिया। समूह की महिलाओं के इस कारोबार की सफलता को देखते हुए सामाजिक संगठन रेस्टोरेशन फाउंडेशन ने पहल करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस स्व सहायता समूह को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ा। और खादी ग्रामोद्योग के मंत्री गुरु रुद्र कुमार समेत प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र कुमार तिवारी और एमडी डॉ रेखा शुक्ला को समूह के आजीविका गतिविधियों की जानकारी दी। जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिला पंचायत के प्रबंधक पंकज पांडेय ने सप्ताह भर पहले अलसी और केला अनुसंधान केंद्र बहेराडीह के इकाई निरीक्षण के दौरान पानी फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया और खादी ग्रामोद्योग से दस लाख रुपये आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने की बात कही है। इस सहायता से प्लांट का विस्तार करने का निर्णय माँ विशेश्वरी स्व सहायता समूह सिवनी के महिलाओं ने लिया है। वहीं सामाजिक संगठन के सीईओ श्री बसवराज ने गांव और शहर के आम जनता को स्वक्छ जल उपलब्ध कराने वाले इस समूह को राज्य और केंद्र सरकार के योजनाओं से जोड़ने का आश्वासन दिया है।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम