हसदेव नदी में बाढ : शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा के बच्चों ने देखा बाढ का दृश्य ,जाना बाढ से होने वाली बर्बादियों को।



नदी तट पर बाढ़ का दृश्य दिखाते शिक्षक

( संवाद यात्रा चांपा ) छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों में विगत तीन दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। लगातार हो रही वर्षा से नदियों नालों का जलस्तर बढ़ गया है। बाढ से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।

शासकीय टाउन पूर्व माध्यमिक शाला चांपा के बच्चों को आज पूर्ण सुरक्षा के बीच शिक्षकों की निगरानी में हसदेव नदी के बाढ के दृश्य का अवलोकन कराया गया।इस अवसर प्रधान पाठक श्री परमेश्वर स्वर्णकार , शाला के शिक्षक श्री प्रदीप कुमार श्रीवास , श्री अमर दास महंत ने बाढ से होने वाली जनधन , पशुधन एवं फसलों को होने वाले नुकसान की जानकारी दिया साथ ही शासन द्वारा जिला केन्द्रों में स्थापित आपदा प्रबंधन बाढ नियंत्रण केन्द्रों की जानकारी दिया।

बाढ का दृश्य अवलोकन के पश्चात बाढ एक प्राकृतिक आपदा विषय पर परियोजना लिखने का कार्य बच्चों को दिया गया।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम