जनभावनाओं एवं जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अधूरे ओबरब्रिज को शीघ्र पुरा करें : विधायक नारायण चंदेल

 संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/  छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत

            रेल्वे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते चंदेल 

(जांजगीर-चाम्पा ) क्षेत्रीय  विधायक नारायण चंदेल ने गत 6 सितंबर को द.पू. मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक (GM) श्री आलोक कुमार से भेंट कर निर्माणाधीन खोखसा रेलवे फाटक व चाम्पा बिर्रा रेलवे फाटक के आधे अधूरे ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र पुरा करने हेतु ज्ञापन सौंपा। साथ ही जांजगीर-नैला व चाम्पा रेलवे स्टेशन में अन्य सुविधा मुहैया कराने की भी मांग की । 

बिलासपुर के रेल्वे महाप्रबंधक से चर्चा करते हुए विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि खोखसा फाटक और बिर्रा फाटक मे बनाए जा रहे रेल्वे ओवरब्रिज की धीमी गति से कार्य को देखकर क्षेत्र की जनता मे आक्रोश बढ़ते जा रहा है । और विभिन्न संगठनों द्वारा समय समय पर आंदोलन प्रदर्शन भी किया जा रहा है । ऐसी स्थिति मे जन भावनाओं और जनता की सुविधाओं को ध्यान मे रखकर अधुरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता है ।



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम