जनांदोलन के दौरान प्राण गंवाने वाले छात्र राजकरण दुग्गड़ को कल दी जाएगी श्रद्धांजलि : स्मृति समारोह के संयोजक कृष्णा देवांगन ने लोगों से की, पहुंचने की अपील
(चांपा संवाद यात्रा) उन्नीस सौ तिरासी में जनांदोलन के दौरान प्राण गंवाने वाले छात्र राजकरण दुग्गड़ को कल नगर के लोगों द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी।
राजकरण दुग्गड़ स्मृति समारोह के संयोजक कृष्णा देवांगन ने बताया कि आरक्षी केन्द्र के सामने राजकरण दुग्गड़ उद्यान में सुबह दस बजे नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी कैलाश चंद्र अग्रवाल जी , पालिका अध्यक्ष जय थवाईत जी एवं उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन जी की विशेष उपस्थिति में स्मृति समारोह आयोजित किया गया है । इस अवसर पर प्रतिमा स्तंभ सौंदर्यीकरण एवं शिलालेख का लोकार्पण किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि राजकरण दुग्गड़ उद्यान मे नगरपालिका परिषद से लिखित अनुमति लेकर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा द्वारा चौबीस सितंबर दो हजार पांच को प्रतिमा स्थापित की गई है । तत्कालीन पार्षद प्रदीप नामदेव के संयोजकत्व मे अनुपम श्रीवास्तव , पुरूषोत्तम शर्मा , गणेश श्रीवास अनंत थवाईत संतोष सिंह जब्बल राजन गुप्ता हरीश सलूजा तथा संतोष थवाईत ने अपने स्वयं के खर्चे से प्रतिमा का निर्माण कराया था । प्रतिमा का लोकार्पण नगर के वरिष्ठ पत्रकार के सी डागा के हाथों संपन्न हुआ था। इस प्रतिमा को नगर के मुर्तिकार किशन राव ने बनाया है।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें