जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल हुए सांसद अजगळे : रसायनिक दवाओं से किसानों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाते हुए दवा कंपनियों की जांच करने की मांग की

 


(संवाद यात्रा बिलासपुर) 15 सितंबर को संभाग आयुक्त बिलासपुर के सभा कक्ष में आयोजित जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में जांजगीर लोकसभा सांसद  गुहाराम अजगळे  ने बैठक में किसानों के ज्वलंत मुद्दें को अधिकारियों के समक्ष रखा और प्रश्न उठाया कि प्रदेश में अमानक स्तर के रासायनिक दवाएं क्यों बिक रही है? इन दवाओं को बाजार में बिना जाँच के व बिना मानक और बिना प्रमाणित के धड़ल्ले से बिक्री हो रही हैं जिससे किसानों को भारी आर्थिक हानि हो रही है, जिससे किसानों के ऊपर दोहरी भार पड़ रही हैं,फसलों के बीमारीयो के रोकथाम में ये दवाएं फेल साबित हो रही है जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है, आखिर ये अमानक दवाएं किसकी सहमति से बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं इन दवा निर्माता कंपनियों  की जांच की जाए ताकि किसानों को सही दवाएं मिल सके और किसानो को हो रहे आर्थिक हानि को रोका जा सके|

--------------------------------------------------------------------



टिप्पणियाँ

Popular Posts

सुबह हो या शाम ,हर क्षण आनंदित करता है आनंदम धाम यहां होती है वृंदावन के निधिवन की दिव्य अनुभूति आनंदम धाम रिसोर्ट मे है सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का आश्रम