धर्मांतरण के खिलाफ राजधानी मे भाजपा का पैदल मार्च : धर्मांतरण का मुद्दा केवल भाजपा का नहीं बल्कि सर्व समाज का है l राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन।
( रायपुर ) छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे ने सियासी रूप ले लिया है. बीजेपी लगातार धर्मांतरण को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. शनिवार को भाजपा ने बरसते पानी के बीच आज़ाद चौक से राजभवन तक पैदल शांति मार्च निकाला और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा ।भाजपा का आरोप है कि सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण हो रहा है. थाने में जाकर बोला जा रहा है कि संविधान को जला देंगे. इस प्रकार धमकी भरे शब्द थाने के अंदर बोला जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि एसपी ने ऑफिशियल डॉक्यूमेंट तैयार कर दिया था कि धर्मांतरण हो रहा है. जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी. धर्मांतरण जोरों पर है. बस्तर के उरला ब्लॉक के आदिवासी लोगों का धर्मांतरण हो रहा है. विरोध करने हम लोग आए थे. आगे सरकार नहीं जागी, तो निश्चित तौर पर पूरे छत्तीसगढ़ में मुद्दा उठाया जाएगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया था कि बीजेपी के कार्यकाल में सर्वाधिक चर्च बने हैं. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल 15 साल तक कहां थे. पहले एक शब्द भी नहीं कहा. विधानसभा में भी मुद्दा नहीं उठाया. इतनी तकलीफ है, तो 15 साल तक खामोश क्यों रहे ? ढाई साल में धर्मांतरण को संरक्षण मिला है.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि यह धर्मांतरण दिल्ली से केंद्रीय नेतृत्व के इशारे में हो रहा है. इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक जाएंगे. दिल्ली में फोरम में बात रखी जाएगी. इसको लेकर ज़रूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा. जिसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी करेगा.
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हिन्दू समाज चुप बैठने वाला नहीं है. प्रदेश में जोरों पर धर्मांतरण का खेल चल रहा है. पहले आदिवासी समाज को टारगेट किया गया,अब उनको छोड़कर मैदानी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को चुना जा रहा है. उनको धर्मांतरण कराया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि रायपुर में थाने के भीतर बोला जा रहा है कि हम धर्मांतरण करेंगे. पहले ऐसे लोगों की तत्काल गिरफ़्तारी हो. इतना सब होने के बावजूद सरकार को क्या सबूत की जरूरत है. जब कानून व्यवस्था बिगड़ती है, तो सरकार को इसकी जवाबदारी लेनी पड़ेगी. ऐसा हम बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं.
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह भाजपा का मुद्दा नहीं है. यह सर्व समाज का मुद्दा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि धर्मांतरण कराने पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ? इसलिए क्योंकि प्रदेश सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण हो रहा है।









टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें