चांपा के लिए खास रहेगा कल का दिन : राज्यपाल से सम्मानित होंगे शिक्षक अभिषेक काल्विन
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
( चांपा ) अपने कर्तव्यों एवं सेवा कार्यों से क्षेत्र मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले शिक्षक अभिषेक काल्विन कल पांच सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजभवन मे महामहिम राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे । इस सम्मान समारोह मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अन्य मंत्रीगण भी उपस्थित रहेंगे।
शिक्षक अभिषेक काल्विन 03 तारीख को ही रायपुर पहुंच चुके हैं । बताया जाता है कि सम्मान समारोह का रिहर्सल दो दिन पहले ही हो जाता है ताकि सम्मान समारोह मे कोई व्यवधान न हो ।
सम्मानित होकर चांपा आगमन पर शिक्षक काल्विन का नागरिकों द्वारा स्वागत किया जाएगा । छै सितंबर को शिक्षक साथियो द़ारा अराक्षी केन्द्र स्कूल परिसर थाना चौक चांपा मे आशीर्वाद एवं सम्मान समरोह का अयोजन भी किया जाएगा ।जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी जाँजगीर चांपा श्री दिनेश कौशिक जी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह श्री कमल कपूर बंजारे जी ,श्री हिमांशु मिश्रा जी , श्री हिरेन्द्र बेहार जी संघ के सम्मानीय पदाधिकारी एवं अतिथिगण शामिल होगे ।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक अभिषेक कालविन उत्कृष्ट शिक्षक के साथ मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण ज्ञान दीप पुरस्कार एवं राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवाड॔ दिल्ली से सम्मानित शिक्षक है वष॔ के 220 दिन तक अभिषेक काल्विन ने लगातार कोरोना काल मे रेल्वे स्टेशन चांपा के सुविधा केन्द्र एवं कोरोना जाँच केन्द्र मे अपनी जान जोखिम मे डालकर दूसरों की सेवा की है । गरीब लाचार अनाथो को भोजन ,जरुरतमंद को रक्तदान आदि अनेको सहायता के काम करते आ रहे है । ऐसे कोरोनायोध्दा शिक्षक अभिषेक कालविन को राज्यपाल पुरस्कार मिलने पर नगर वासियो मे खुशी कि लहर है ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें