भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संगीता पाण्डेय के आतिथ्य मे बुलेट का नया मॉडल रायल एनफील्ड क्लासिक लांच हुआ
संवाद यात्रा/ जांजगीर-चांपा/ छत्तीसगढ़/ अनंत थवाईत
( चांपा) गत एक सितंबर को कोरबा रोड स्थित नीरज आटो मोबाइल्स मे बुलेट का नया मॉडल रायल एनफील्ड क्लासिक का लांच किया गया ।
मनोहर टीव्ही एस मोटर्स के पूर्व संचालक पवन भोजासिया ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती संगीता पाण्डेय ने फीता काटकर तथा बुलेट का अनावरण करते हुए लांच किया । इस अवसर पर आई डी एफ सी बैंक के तेजनाथ , देवांगन होंडा सो रुम के संचालक खूबचंद देवांगन ,राजेश अग्रवाल , जया वैष्णव,मधुनाम,देवलीला यादव,देव महंत के साथ ही नीरज आटो मोबाइल्स के संचालक नीरज पाण्डेय तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे ।








टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें